कोटक महिंद्रा बैंक से मात्र 10.99% ब्याज पर लोन प्राप्त करें, तुरंत मिलेगा लोन: Kotak Mahindra Bank Personal Loan

हेलो दोस्तों! आज हम आपको Kotak Mahindra Bank Personal Loan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कोटक महिंद्रा से आप आप इंस्टेंट डिस्बर्शल से 50 हजार से 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan
Kotak Mahindra Bank Personal Loan

कोटक महिंद्रा बैंक लोन

कोटक महिंद्रा बैंक हमारे देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक हैं। कोटक महिंद्रा द्वारा ग्राहको को पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, कार लोन, कमर्शियल लोन तथा होम लोन जैसे सभी प्रकार के लोन लेने की सेवा प्रदान की जाती हैं। कोटक महिंद्रा द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन निजी क्षेत्र के लोन के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rate

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% से शुरू होती हैं तथा इसके लिए अधिकतम ब्याज दर 16.99% हैं। यह ब्याज दर कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ग्राहक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं। यदि आप कम सिबिल स्कोर पर कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 730 या इससे अधिक होना अनिवार्य हैं। पर्सनल लोन पर ब्याज दर के साथ 5% annual Loan Processing Charges के रूप में लागू होता हैं।

Kotak Mahindra Personal Loan Taxes

टैक्सटैक्स अमाउंट
Annual Loan Processing Charges5%
Repayment Mode Swap Charges₹ 500 + Taxes per instance
EMI Bounce charges₹ 750 + Taxes per instance
Kotak Mahindra Personal Loan Taxes

Loan Features

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा अपनी पर्सनल लोन सेवा के लिए हमे कई प्रकार के फीचर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। लोन के लिए मुख्य फीचर्स की जानकारी नीचे बताई जा रही हैं:-

  • Zero Collateral:- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए हमे किसी भी प्रकार के कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होती हैं। बैंक हमे बिना कोलैटरल तथा बिना किसी गारेंटर के लोन लेने की सुविधा प्रदान करता हैं।
  • Loan Amount and Tenure:- कोटक बैंक द्वारा हमें 35 लाख तक का पर्सनल लोन 6 वर्ष (72 माह) के टेन्योर तक लोन लेने की सुविधा दी जाती हैं। सामान्यतः पर्सनल लोन के लिए हमे 5 वर्ष की अवधि दी जाती हैं लेकिन कोटक महिंद्रा हमे अतिरिक्त 1 वर्ष प्रदान करता हैं।
  • Interest Rate:- कोटक महिंद्रा हमे न्यूनतम ब्याज दर 10.99% में पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। यह पर्सनल लोन के लिए तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर हैं।
  • Digital KYC:- कोटक बैंक हमें लोन लेने के लिए ऑनलाइन ई केवाईसी की सुविधा भी प्रदान करता हैं। इसके ज़रिए आप मात्र 2 मिनट में ही अपने लोन के लिए मोबाइल से ही केवाईसी कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा से आप मात्र 3 स्टेप में ही पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं:-

  1. Start Your Application
  2. Get Your Customised Offer
  3. Finalise Your Loan

Personal Loan Eligibility

CriteriaRequirement
एमलोयी का प्रकारसार्वजनिक, राजकीय या किस पब्लिक सेक्टर में स्थाई रूप से कार्यरत
आयु21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य
न्यूनतम माहिक सैलरी– कोटक बैंक के अकाउट होल्डर 25,000 न्यूनतम
– नॉन कोटक बैंक के अकाउट होल्डर 30,000 न्यूनतम
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन या समकक्ष डिप्लोमा
सिबिल स्कोर700 से अधिक
कम ब्याज दर के लिए 730 से अधिक
Personal Loan Eligibility

Required Documents

  • व्यक्तिगत पहचान:- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • रेजिडेंशियल/ निवास प्रमाण:- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रूफ:- आय प्रमाण पत्र, संस्थागत कार्यरत की मासिक सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक की पासबुक, पैन कार्ड

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Online Apply

  • कोटक महिंद्रा बैंक की ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट kotak.com पर जाएं।
Kotak Mahindra Bank Personal Loan Online Apply
Kotak Mahindra Bank Personal Loan Online Apply
  • ऊपर दिए गए मेनू में से Loans के सेक्शन में जायें तथा Personal Loan का चयन करें।
Kotak Mahindra Bank Personal Loan
Kotak Mahindra Bank Personal Loan
  • आप पर्सनल लोन के लिए पोर्टल पर पहुँच जाएँगे।
  • यहाँ नीचे कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के बारे में सारी जानकारी तथा Features दिए गए हैं। इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब इसी पेज पर दिए गए EMI कैलकुलेटर से लोन राशि का चयन करें तथा ब्याज दर सेलेक्ट करके मासिक किस्तों की गणना करें।
Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI
Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI
  • अप्लाई नाउ पर दबायें तथा लोन एप्लीकेशन फिल करें।
  • यूजर वेरिफिकेशन के लिए Online Aadhaar E-KYC पूर्ण करें।
  • लोन एप्लीकेशन सबमिट करें।

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा लोन अप्रूव होने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में डिस्बर्श्ड कर दी जाएगी।

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है?

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% से लेकर 16.99% हैं।

कोटक बैंक में पर्सनल लोन की अधिकतम राशि कितनी है?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की अधिकतम राशि 35 लाख रुपये हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25,000/- रुपये होना अनिवार्य हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment