हेलो दोस्तों! आज हम आपको Bank Loan Form कैस भरते हैं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। किसी भी बैंक का लोन फॉर्म भरते समय जानकारी कैसे भरते हैं, फॉर्म के साथ क्या- क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं तथा अन्य सभी जानकारी इस लेख में बताई जा रही हैं। अतः बैंक लोन फॉर्म से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
बैंक लोन फॉर्म क्या हैं?
किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए हमे एक आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता होती हैं। इस आवेदन पत्र को Bank Loan Form कहा जाता हैं। विभिन्न प्रकार के लोन जैसे Personal Loan, Home Loan, Instant Loan, Car Loan तथा Business Loan आदि के लिए लोन फॉर्म भी अलग-अलग प्रकार का होता हैं।
वर्तमान में हमे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लोन के लिए Bank Loan Form भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ही उपलब्ध करवायें जाते हैं। लोन आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकरी लिए जाने वाले लोन के प्रकार पर निर्भर करती हैं।
SBI Bank Loan Application Form
एसबीआई बैंक से सभी प्रकार के लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से लोन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। यदि आप घर से लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Bank Loan Form
- सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाएँ तथा वहाँ से Loan Application Form प्राप्त करें।
- यह फॉर्म आप बैंक की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस फॉर्म में सबसे ऊपर लोन लेने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए गए होते हैं, इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- अब सबसे पहले पृष्ठ पर Official Use के लिए डिटेल्स फिल करनी होती हैं जो बैंक अधिकारी द्वारा भरी जाती हैं। आगे के पृष्ठ पर भारी जाने वाली जानकरी इस प्रकार होती हैं।
Bank Loan Form कैसे भरें?
- SECTION-A PERSONAL & KYC DETAILS
- इस सेक्शन में ग्राहक की पहचाना के लिए उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी लिखनी होती हैं।
- इसके बाद आपको अपना Residential Address लिखना हैं जिसमें आपको एड्रेस, लैंडमार्क, सिटी, जिला, पिन कोड आदि सम्पूर्ण जानकरी भरनी होती हैं।
- इसके बाद Permanent Address भरना होता हैं। यदि आपका परमानेंट एड्रेस आपके रेजिडेंशियल एड्रेस के समान ही हैं तो आप इसके लिए Same As Residential के विकल्प पैट टिक कर सकते हैं।
- SECTION-B EMPLOYMENT & INCOME DETAILS:-
- इस सेक्शन में लोन आवेदन करने वाले ग्राहक के नौकरी पेशा की जानकारी देनी होती हैं।
- इसमें आपको अपनी जानकारी के साथ आपके Organization Type को सेलेक्ट करना होता हैं।
- इसके लिए आपको Public Sector Unit, Listed Private Company, Unlisted Private Company, MNC, Central/State Government तथा Others के रूप में विकल्प दिए गए होते हैं।
- Income / Financial Details:-
- इस सेक्शन में आपको अपनी मासिक आय तथा आर्थिक स्थिति की जानकारी सांझा करनी होती हैं।
- यहाँ आप अपनी मासिक आय दर्ज करें तथा इसके प्रूफ के लिए आपको लोन के लिए संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों के साथ अपनी आय की मासिक स्लिप भी लगानी होती हैं।
- SECTION-C LOAN DETAILS:-
- इस सेक्शन में आपको लिए जाने वाले लोन की जानकारी दर्ज करनी होती हैं।
- इसमें आपको Loan Amount, Loan Tenure दर्ज करना होता हैं।
- SECTION-D INSURANCE:-
- इस सेक्शन में आपको ग्राहक के लाइफ इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी भरनी होती हैं।
- यह विकल्प भरना ऑप्शनल होता हैं।
- पर्सनल लोन के लिए यह सेक्शन फिल करना अनिवार्य नहीं हैं लेकिन Home loan, Business loan तथा Car loan के लिए इंश्योरेंस सेक्शन भरा जाना अनिवार्य हैं।
- SECTION-E DECLARATION:-
- यह बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन की शर्तों को पूर्ण रूप से मानने तथा लोन की शर्तों का उलंघन ना करने के लिए एक Self Declaration फॉर्म हैं जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ना तथा इसे टिक करना अनिवार्य हैं।
लोन एप्लीकेशन फॉर्म के अंत में ACKLEDGEMENT RECIEPT लगी हुई होती हैं। इस रिसिप्ट में ग्राहक द्वारा जमा करवायें गए लोन आवेदन पत्र की सामान्य जानकरी होती हैं जिससे भविष्य में इस लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
Bank Loan Form Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रेजिडेंशियल प्रूफ
- एम्प्लॉयमेंट/ बिज़नेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- इंश्योरेंस (ऑप्शनल)
- फोटो
- आय प्रमाण पत्र
Punjab National Bank Loan Form
पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए आप अधिक सुविधा के लिए बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन लोन फॉर्म भर सकते हैं। इंस्टेंट लोन के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म फिल करके ही सबमिट करना होता हैं लेकिन अधिक राशि का पर्सनल लोन लेने के लिए विधिवत भरा हुआ फॉर्म अपलोड करना आवश्यक होता हैं। यह फॉर्म आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
लोन लेने के आप यह फॉर्म डाउनलोड करके भरें तथा इसे पुनः स्कैन करके लोन आवेदन के समय अपलोड करें।
बैंक में लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक से लोन लेने के लिए आप बैंक की शाखा में जायें, बैंक लोन फॉर्म प्राप्त करें तथा इसे सही जानकारी के साथ भरें। अब जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पत्र को जमा करवा दें।