मात्र 5% ब्याज पर मिल रहा 3,00,000/- का लोन, ऐसे करें ऑनलाइन प्राप्त: Vishwakarma Yojana Loan Apply Online

केंद्र सरकार द्वारा देश में बेरोजगारी को कम करने के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू की गई हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Vishwakarma Yojana Loan Apply Online की जानकारी देने जा रहे हैं। इस योजना से आप नाम मात्र के ब्याज पर 3,00,000/- रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Vishwakarma Yojana Loan Apply Online
Vishwakarma Yojana Loan Apply Online

विश्वकर्मा योजना लोन

विश्वकर्मा योजना में मुफ्त रोजगार प्रशिक्षण के साथ लाभार्थी को रोजगार के लिए 3,00,000/- रुपये तक का लोन प्राप्त करने की सुविधा भी दी जाती हैं। इस योजना में दिए जाने वाले लोन पर नाम मात्र का ब्याज लगाया जाता हैं। सामान्यतः विश्वकर्मा योजना के लोन पर 5% से भी कम ब्याज लगाया जाता हैं। विश्वकर्मा लोन के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूर्ण होनी चाहिए:-

  • विश्वकर्मा योजना से लोन लेने के लिए यह आवेदक व्यक्ति का इस योजना में मुफ्त ट्रेनिंग प्राप्त करना आवश्यक हैं।
  • आवेदक व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय शुरू करने
  • पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करने
  • पार्टनरशिप में चल रहे व्यवसाय को बढ़ाने
  • व्यवसाय के लिए जरूरी उपकरण खरीदने आदि के लिए लोन प्राप्त कर सकता हैं।

व्यवसाय के लिए 50,000/- रुपये का इंस्टेंट लोन CM Loan Yojana से ऐसे करें प्राप्त

Vishwakarma Loan Apply Online Process

  • सबसे पहले PM Vishwakarma की ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।
  • अब अपनी लाभार्थी आईडी तथा पासवर्ड से यहाँ लॉगिन करें।
  • अब अपनी प्रोफाइल में जायें तथा आधार कार्ड KYC पूर्ण करें।
  • इसके बाद अपना एड्रेस, पैन कार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद Profession and Trade Details में जायें।
  • अपने व्यवसाय से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहाँ दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए Credit Support का चयन करें।
  • Credit Support के लिए आप न्यूनतम 50,000/- रुपये से लेकर अधिकतम 3,00,000/- रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब लोन राशि के लिए जमा खाता के रूप में Same As Saving Bank Account या Other का में से अपने अनुसार विकल्प का चयन करें।
  • Other का चयन करने की स्थिति में अपने बैंक तथा ब्रांच का चयन करें।
  • अब नीचे आपसे Loan Purpose के लिए जानकारी मांगी जाएगी। यहाँ आपको नीचे दिये गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा:-
    • Purchase Equipments
    • Working Capital
    • Business Expansion
  • इसके बाद Loan Outstanding के लिए Monthly EMI का चयन करें।
  • अब अपनी UPI ID अटैच करने तथा UPI आईडी से जुड़े हुए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अंत में सारी जानकारी पुनः देखने के बाद लोन आवेदन सबमिट कर दें।

विश्वकर्मा योजना में आपके लोन एप्लीकेशन की जांच होने के बाद आधिकारिक प्रोसेस में कुछ दिन का समय लग सकता हैं। लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए UPI आईडी से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Vishwakarma Yojana Loan Interest Rate

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में दिए जाने वाले लोन पर 5% की ब्याज दर लगाई जाती हैं। इस योजना से आप 50 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में लिए जाने वाले लोन की राशि की अनुसार लोन वापस जमा करवाएँ जाने के लिए Loan Outstanding निर्धारित होती हैं।

लोन राशिसमयावधि
50,000 से 1,00,000 रुपये18 माह
1 से अधिक
3,00,000 (Maximum)
36 माह

विश्वकर्मा योजना में कैसे लोन मिलेगा?

पीएम विश्वकर्मा की वेबसाइट पर Credit Support के लिए आवेदन करके आप योजना में 3 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना का पैसा कितने दिन में आता है?

पीएम विश्वकर्मा का पैसा 2 से 3 सप्ताह के मध्य आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है।

पीएम 3 लाख लोन स्कीम क्या है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा से व्यवसाय की स्थापना या विस्तार के लिए आप 3 लाख तक का लोन मात्र 5% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment