केंद्र सरकार द्वारा देश में ग़ैर कृषि, ग़ैर कॉरपोरेट तथा लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए Pradhan Mantri Loan Yojana शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से रोजगार स्थापना के लिए सरकार 50 हज़ार से 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवा रही हैं। पीएम लोन योजना का लाभ कैसे लिया जाता हैं तथा इसकी पात्रता क्या हैं आदि जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
केंद्र सरकार द्वारा रोजगार स्थापना के लिए लोन प्राप्त करने हेतु प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है। यह एक वित्तीय क्षेत्र की योजना हैं जिसमें पात्र नागरिकों को उद्यमीकरण के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी शर्त के प्रदान किया जाता हैं। पीएम मुद्रा लोन में तीन प्रकार के लोन लेने की सुविधा आवेदक को उपलब्ध करवाई जाती हैं।
- शिशु मुद्रा लोन
- किशोर मुद्रा लोन
- तरुण मुद्रा लोन
पीएम शिशु मुद्रा लोन
पीएम मुद्रा लोन योजना में यह सबसे न्यूनतम राशि का तथा सबसे शुरुआती लोन हैं। शिशु मुद्रा लोन से आप अधिकतम 50,000/- रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह कुटीर तथा घरेलू प्रकार के रोजगार के लिए सबसे बेहतरीन लोन विकल्प हैं। शिशु मुद्रा लोन मुख्य रूप से रेडी चालक, छोटे दुकानदार, ग़ैर कृषक आदि द्वारा लिया जाता हैं।
पीएम किशोर मुद्रा लोन
भारत सरकार की पीएम मुद्रा लोन योजना में यह माध्यम प्रकार का लोन हैं। किशोर मुद्रा लोन से ग्राहक 50 हज़ार से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता हैं। मध्यम आकार के व्यवसाय जैसे दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिलाई सेंटर, ई मित्र आदि शुरू करने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हैं। किशोर मुद्रा लोन के लिए आप अपने पहले से चल रहे व्यवसाय के विस्तार के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पीएम तरुण मुद्रा लोन
तरुण मुद्रा लोन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में दिया जाने वाला सबसे अधिक राशि का लोन हैं। तरुण मुद्रा लोन से आप 10,00,000/- रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यतः यह मध्यम तथा शुरुआती बड़े व्यवसाय के लिए लिया जाने वाला लोन हैं। इसके लिए लोन वापस जमा करवाने के लिए भी अन्य दोनों लोन की तुलना में अधिक समय दिया जाता हैं।
मुद्रा लोन की विशेषताएँ
- पीएम मुद्रा लोन से आप रोजगार स्थापन या विस्तार के लिए वित्तीय सहायता के रूप में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यह सम्पूर्ण देश में जारी योजना हैं जिससे लोन लेने के लिए किसी गारंटर का होना अनिवार्य नहीं हैं।
- किसी भी पब्लिक सेक्टर के राजकीय बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
पीएम मुद्रा लोन के लिए पात्रता
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए यह अनिवार्य हैं की आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
- लोन लेने के लिए व्यवसाय स्थापना या रोजगार विस्तार होना आवश्यक हैं।
- जिस व्यवसाय के लिए लोन लिया जा रहा हैं वह आवेदक व्यक्ति के स्वयं के नाम से रजिस्टर होना चाहिए।
- लोन आवेदन के लिए व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं।
- तरुण मुद्रा लोन के लिए आवेदक के पास व्यवसाय के GST नंबर होने चाहिए।
- व्यक्ति द्वारा पहले से किसी भी बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
Pradhan Mantri Loan Yojana Online Apply
- आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- लोंस के मेनू में से PM Mudra Loan Scheme का चयन करें।
- लोन एप्लीकेशन को भरें तथा रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।
आपके द्वारा लोन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद संबंधित बैंक द्वारा एक अधिकारी आपके कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण के लिए आएगा। उस समय आपके दस्तावेज तथा आवेदन के समय दी गई जानकारी की सत्यता की जाँच की जाएगी।
इसके बाद बैंक की निर्धारित आधिकारिक प्रक्रिया के बाद पीएम मुद्रा लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।